कश्मीर में छाया मातम, छापामारों के साथ झड़प में तीन अधिकारी और दो जवान हताहत, एक लापाता
(last modified Thu, 14 Sep 2023 05:44:10 GMT )
Sep १४, २०२३ ११:१४ Asia/Kolkata
  • कश्मीर में छाया मातम, छापामारों के साथ झड़प में तीन अधिकारी और दो जवान हताहत, एक लापाता

भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले 3 दिनों में आतंकियों से हुए 2 एनकाउंटर में 3 अफसर और 2 जवान हताहत हो गए हैं। जबकि, एक जवान लापता है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत प्रशासित कश्मीर में बुधवार 13 सितंबर को अनंतनाग ज़िले में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट हताहत हो गए। कश्मीर में यह पिछले तीन साल में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें इतने बड़े अफसरों की मौत हुई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान छापामारों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। हालांकि मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अनंतनाग में एक जवान की मौत हुई है, जबकि एक लापता है, आशंका है कि वह गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि अनंतनाग में दो छापामार छिपे हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इस बीच राजौरी ज़िले में सोमवार 11 सितंबर की रात को शुरू हुए एनकांउटर में सेना ने 2 छापामारों को मार गिराया है, जबकि राइफलमैन रवि कुमार की भी मौत हो गई है। यह मुठभेड़ बुधवार रात ख़त्म हुई थी।

DSP हुमायूं भट को श्रद्धांजलि देते उनके पिता अब्दुल गनी भट। अब्दुल गनी पुलिस में DIG पद से रिटायर हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि छापामारों के साथ झड़प में कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट की मौत पर कश्मीर के ज़्यादातर इलाक़ों में शोक का माहौल देखने को मिला। बते दें हुमायूं भट्ट जम्मू कश्मीर पुलिस ने डीएसपी यानी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे। वहीं उनके पिता ग़ुलाम हसन भट्ट भी जम्मू कश्मीर पुलिस में बतौर महानिरीक्षक (आईजी) काम कर चुके हैं। हालांकि वे अब रिटायर हो चुके हैं। वहीं हुमांयू भट्ट की हाल ही में शादी हुई थी, जिससे उन्हें 2 महीने की बेटी भी है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने हुमायूं भट्ट की मौत पर शोक व्यक्त करते कहुए कहा कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और रिटायर्ड आईजी ग़ुलाम हसन भट्ट के बेटे डीएसपी हुमायूं भट्ट के जाने से दुखी हूं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स