Sep १६, २०२३ १३:४४ Asia/Kolkata
  • कश्मीर, छापामारों के ख़िलाफ़ आप्रेशन में हो रही है परेशानी

भारत नियंत्रित कश्मीर के बारामूला के उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार  को सेना की कार्यवाही में एक छापामार मारा गया जबकि 2 से ज्यादा छापामारों की तलाश जारी है।

इस इलाके में सुबह 3 छापमारों के देखे जाने के बाद सेना-पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वही इलाका है जहां दिसम्बर 2022 में सुरक्षा बलों ने छापमारों के एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का भंडार बरामद किया गया था।

पिछले 6 दिनों में यह तीसरी कार्यवाही है। 11 सितम्बर को राजौरी में 2 छापामार और 1 सुरक्षाकर्मी मारा गया था। 13 सितम्बर को अनंतनाग के कोकेरना में 4 सुरक्षाकर्मी मारे गये थे जबकि 2 छापामारों की तलाश जारी है।

कश्मीर में अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में पांचवे दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।

कश्मीर में पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा हमला है, जिसमें इतने बड़े अफसर मारे गये। इससे पहले कश्मीर के हंदवाड़ा में 30 मार्च 2020 को 18 घंटे चले हमले में कर्नल, मेजर और सब-इंस्पेक्टर समेत पांच अफसर मारे गये थे। इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर में 40 छापामार मारे गए हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स