भारत 5 राज्यों में चुनावों का बिगुल बज गया
(last modified Mon, 09 Oct 2023 11:15:47 GMT )
Oct ०९, २०२३ १६:४५ Asia/Kolkata
  • भारत 5 राज्यों में चुनावों का बिगुल बज गया

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को दो फेज़ में चुनाव कराए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पांच राज्यों में 7 नवंबर से वोटिंग शुरू होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में मतदान होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान किया जाएगा।

सभी राज्यों में वोटों की गिनती एक साथ होगी। सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसम्बर को जारी होंगे। तेलंगाना में 119 सीटें,राजस्थान में 200 सीटें,मध्य प्रदेश में 230 सीटें, मिज़ोरम में 40 सीटें और छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए मतदान होंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।