Oct १५, २०२३ १५:२१ Asia/Kolkata
  • कांग्रेस का आरोप, अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आधुनिक भारत के सबसे बड़े घोटाले के पीछे अडानी समूह का हाथ हो सकता है।

कांग्रेस ने कहा कि यह बात ताज़ा सामने आयी है कि दो साल में देश से 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की रकम बाहर निकाली गई है।

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि यह करोड़ों भारतीयों की जेब से ‘कोई प्रतीकात्मक लूट नहीं, बल्कि चोरी’ है।

उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की नवीनतम रिपोर्ट में 2019 और 2021 के बीच 3.1 मिलियन टन मात्रा वाले अडानी के 30 कोयला शिपमेंट की जांच की गई जिसमें कोयला व्यापार जैसे कम मार्जिन वाले व्यवसाय पर भी 52 प्रतिशत का लाभ पाया गया है।

सोशल साइट एक्स पर जयराम रमेश ने कहा कि राउंड-ट्रिपिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और सेबी कानूनों के खुलेआम उल्लंघन में शामिल अडानी समूह के विश्वस्त लोगों के एक संदेहास्पद नेटवर्क के बारे में नए खुलासे से पता चला है कि कैसे प्रधानमंत्री और उनके मित्र भारत के गरीबों और मध्यम वर्ग की कीमत पर खुद को और भाजपा को समृद्ध कर रहे हैं, यह कोई प्रतीकात्मक लूट नहीं है, यह करोड़ों भारतीयों की जेब से सरेआम चोरी है।

उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल टाइम्स अखबार के ताजा खुलासे से पता चला है कि राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय द्वारा लगाए गए आरोप कितने सही हैं, डीआरआई को इस बात के सबूत मिले थे कि अडानी ग्रुप ने कोयला आयात की ओवर-बिलिंग यानी (फर्जी ढंग से कोयले की कीमतें बढ़ाकर) करके भारत से हजारों करोड़ रुपये चोरी-छिपे बाहर भेजे थे। प्रधानमंत्री ने भले ही बाद में जांच को ‘रोक’ दिया हो और देश की जांच एजेंसियों को बेहद कमजोर कर दिया हो, लेकिन फिर भी सच्चाई सामने आ ही गई है।

ज्ञात रहे कि लंदन स्थित प्रतिष्ठित वित्तीय दैनिक ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने एक विस्तृत रिपोर्ट में, जिसका शीर्षक ‘अडानी कोयला आयात का रहस्य, जिसका मूल्य दोगुना हो गया’ था, में पाया था कि ‘देश का सबसे बड़ा निजी कोयला आयातक अडानी समूह ईंधन की लागत बढ़ा रहा है’, जिसके कारण ‘लाखों भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों को बिजली के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स