यूपी के बाद मुंबई में चला मुसलमानों के घरों पर बुल्डोज़र
मुंबई के मीरा रोड उपनगर में बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ बुलडोजरों ने कथित ‘अवैध’ निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले और बाद में हिंसा देखी गई थी।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में 15 ‘अवैध’ संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है।
बुलडोज़र का इस तरह का प्रयोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया था और उसके बाद कथित अपराधियों के ख़िलाफ़ कई अन्य भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों ने इसका अनुसरण किया, हालांकि विभिन्न आलोचक इस तरह की कार्रवाई के अधिकार और वैधता पर सवाल उठाते रहे हैं।
रविवार शाम और सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोमवार दोपहर की घटनाओं के वीडियो, जिनमें से कई सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए थे, दो समूहों को एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए दिखाया गया था।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों द्वारा किए गए ‘अवैध’ अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पत्थरों और लाठियों से कारों में भी तोड़फोड़ की थी।
इसी बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार रात को एक्स पर कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कड़ी सजा दी जाएगी।
पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबाले ने संवाददाताओं को बताया कि संघर्ष रविवार रात 11 बजे शुरू हुआ जब हिंदू समुदाय के कुछ लोग तीन-चार वाहनों में नारे लगा रहे थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके हवाले से कहा कि कुछ ही देर बाद हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए