कभी भी आ सकता है भीषण भूकंप, प्रभावित होंगे करोड़ों लोग
वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी भारत और बांग्लादेश में जल्द ही एक भीषण भूकंप आ सकता है।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जियोफिजिसिस्ट माइकल स्टकलर का कहना है कि पूर्वी भारत और बांग्ला देश में किसी भी समय भयंकर भूकंप आने की प्रबल संभावना है।
माइकल स्टकलर के अनुसार धरती के इस हिस्से में लगातार दबाव बना हुआ है जो कि एक बड़े भूकंप को पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस भूकंप की चपेट में लगभग 14 करोड़ की आबादी आ सकती है।
माइकल स्टकलर के सहयोगी और ढाका यूनिवर्सिटी के जियोलोजिस्ट सैयद हुमायूं अख्तर ने कहा है कि इस भूकंप का केंद्र गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के डेल्टा से 19 किलोमीटर धरती के नीचे हो सकता है। इस भूकंप से आसपास का 62 हज़ार स्क्वायर किलोमीटर का इलाका प्रभावित होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये भूकंप 8 से 9.5 तीव्रता का हो सकता है।