भारत और नेपाल के मध्य कई महत्वपूर्ण समझौते
भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के संबंधों को और अधिक विस्तृत करने का संकल्प लिया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई तक ले जाने के मार्गों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस मुलाक़ात में भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में शांति, स्थिरता और ख़ुशहाली भारत के हित में है। दो घंटे तक चलने वाली इस भेंटवार्ता में दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया।
नेपाल के प्रधानमंत्री के भारत दौर से पूर्व नई दिल्ली ने कहा था कि नेपाल में संविधान में संशोधन का मामला उसका आंतरिक मामला है और भारत से इसका कोई लेना देना नहीं है। नई दिल्ली का कहना था कि इस बात का फ़ैसला स्वयं नेपाली जनता को करना है। पुष्प कमल दहल प्रचंड कुछ महीनों के दौरान दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। (AK)