भारत और सिंगापुर ने सैन्य समझौते की अवधि में वृद्धि की
सिंगापुर के सैनिकों को आधुनिकतम युद्धक विमान S.U-3 का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
भारत और सिंगापुर ने अपने सैन्य समझौते की अवधि में और पांच सालों की वृद्धि कर दी। समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर ने अपने सैनिकों के प्रशिक्षण के लिए सैन्य समझौते की अवधि को और पांच सालों के लिए बढ़ा दिया।
इस द्विपक्षीय सैन्य समझौते की अवधि में इससे पहले वर्ष 2012 से 2017 तक वृद्धि की गयी थी। नये समझौते के अनुसार सिंगापुर के सैनिकों को आधुनिकतम युद्धक विमान S.U-3 का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस समझौते पर भारत के प्रतिरक्षामंत्राल के सचिव मोहन कुमार और सिंगापुर के रक्षामंत्रालय के सचिव चान एन्ग कित ने हस्ताक्षर किये। इसी प्रकार दोनों पक्षों ने सैनिक सहकारिता में विस्तार पर बल दिया।
ज्ञात रहे कि भारत के रक्षामंत्रालय के सचिव मोहन कुमार बुधवार से सिंगापुर में हैं। MM