कश्मीर, शोपियां में झड़पें जारी
https://parstoday.ir/hi/news/india-i37642-कश्मीर_शोपियां_में_झड़पें_जारी
भारत नियंत्रित कश्मीर के शोपियां ज़िले में भारतीय सुरक्षा बलों और अलगाववादी छापामारों के मध्य झड़पें जारी हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०४, २०१७ ०९:४१ Asia/Kolkata
  • कश्मीर, शोपियां में झड़पें जारी

भारत नियंत्रित कश्मीर के शोपियां ज़िले में भारतीय सुरक्षा बलों और अलगाववादी छापामारों के मध्य झड़पें जारी हैं।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि छापामारों की उपस्थिति के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद ज़िले के चिलीपोरा गांव में तलाशी अभियान आरंभ किया गया जिसके बाद दोनों ओर फ़ायरिंग होने लगी।

भारतीय सुरक्षा बलों का कहना है कि हिज़बुल मुजाहेदीन के तीन छापामारों को घेर लिया गया है। देर रात तक दोनों ओर से रुक रुककर गोलियां चलती रहीं। भारतीय सेना का कहना है कि सुरक्षा बलों को अपने ठिकाने के निकट होते देखकर छापामारों ने फ़ायरिंग शुरु कर दी।

सेना ने दावा किया है कि लाउड स्पीकर द्वारा छापामारों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया किन्तु उन्होंने फ़ायरिंग जारी रखी है।

एसएसपी पुलवामा ताहिर सलीम ने बताया कि छापामारों के फ़रार होने के समस्त रास्ते बंद कर दिए गये हैं। (AK)