भारत में भीषण बस दुर्घटना, 23 लोग हताहत 23 अन्य घायल
भारत के राजस्थान प्रांत में एक भीषण बस दूर्घटना में 23 लोगों के मारे जाने की ख़बर है जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं।
राजस्थान पुलिस के मुताबिक़ शनिवार सुबह सेवाई माधवपूर से बस, यात्रियों को लेकर लालसूट के लिए निकली थी, लगभग 20 किलोमीटर चलने के बाद बस अनियंत्रित होकर बनास नदी में गिर गई जिसके कारण 23 लोगों की जान चली गई है।
भारत के राजस्थान राज्य के सवाई माधवपूर शहर से लालसूट के लिए निकली बस, प्राइवेट थी और रास्ते में अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ बस की रफ़्तार काफ़ी तेज़ थी। राजस्थान पुलिस के अनुसार बनास नदी में पानी ज़्यादा होने के कारण मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। बस को गैस कटर से काटकर उसमें फंसे शवों और घायलों को निकाला गया और घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के ज़रिए नज़दीक के अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि समान्य गति से चलते बस का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण यह घटना हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बनास नदी के आसपास हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। बस दुर्घटना में मरने और घायल होने वाले अधिकतर यात्री, सवाई माधवपूर और मध्यप्रदेश से बताए गए हैं। (RZ)