भारतीय प्रधानमंत्री क्षेत्रीय देशों के दौरे पर, जार्डन नरेश से मुलाक़ात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जार्डन नरेश से मुलाक़ात में क्षेत्र में जारी परिवर्तनों पर विचार विमर्श किया।
अम्मान से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र के कई देशों के दौरे पर निकले हैं। इसी क्रम में उन्होंने जार्डन नरेश अब्दुल्लाह द्वितीय से फ़िलिस्तीन की ताज़ा स्थिति तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया। इस मुलाक़ात में अब्दुल्लाह द्वितीय और भारतीय प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार पर चर्चा की।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जार्डन नरेश के निकट भविष्य में भारत के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि यह दौरा दोनों देशों को और अधिक निकट लाने और द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार का बेहतरीन अवसर होगा।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया के तीन देशों और जार्डन नदी के दौरे पर निकलने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि फ़ार्स की खाड़ी के देश और पश्चिमी एशिया, भारत की विदेश नीति में प्राथमिकता रखते हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर निकले हैं जिसके दौरान वह जार्डन, फ़िलिस्तीन, संयुक्त अरब इमारात और ओमान का दौरा करेंगे। वर्ष 2015 से मोदी का मध्यपूर्व का यह पांचवा दौरा है।
भारतीय प्रधानमंत्री ने पश्चिम एशिया के देशों के साथ भारत के संबंधों को पारदर्शी बताया और कहा कि वह इस दौरे के दौरान फ़ार्स की खाड़ी और पश्चिमी एशिया के देशों के साथ संबंधों को विस्तृत करने का प्रयास करेंगे। (AK)