भारत चाबहार में 85 मिलियन डॉलर का और निवेश करेगा
भारत ने यह घोषणा की है कि वह दक्षिणी ईरान में जारी उसके ड्रीम प्रोजेक्ट, चाबहार बंदरगाह की विस्तार परियोजना में 8 करोड़ 50 लाख डॉलर का और निवेश करेगा।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप संचार एवं शहरी विकास मंत्री “मोहम्मद रास्ता” ने चाबहार बंदरगाह में संचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में कहा कि भारत शीघ्र ही चाबहार बंदरगाह में 85 मिलयन डॉलर की योजना आरंभ करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की आईपीजीएल (IPGL) कंपनी की ओर से चाबहार बंदरगाह में 8 करोड़ 50 लाख डॉलर का निवेश किया जाएगा।
ईरान के उप संचार एवं शहरी विकास मंत्री “मोहम्मद रास्ता” ने बताया कि इस समय चाबहार बंदरगाह में उत्पादनों के कार्गो और ट्रांज़िट के लिए बहुत ज़्यादा क्षमता नहीं है लेकिन शहीद बहिश्ती बंदरगाह में जारी तीन विस्तार परियोजनाओं के बाद यहां 77 मिलयन टन उत्पादनों के कार्गो और ट्रांज़िट की क्षमता बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि चाबहार में निवेश के लिए हालिया दिनों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसका मूल्य 10830 अरब रियाल है। इस समझौते में तेल रिफ़ाइनरी की मरम्मत भी शामिल है जिसकी लागत 150 मिलयन डॉलर है। ईरान के उप संचार एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि चाबहार बंदरगाह में बड़े स्तर पर होने वाले निवेश से यहां होने वाले कार्गो और ट्रांज़िट में विकास देखने को मिलेगा। (RZ)