चाबहार बंदरगाह दिल्ली के लिए बेहद महत्वपूर्ण, तेहरान में भारतीय राजदूत
https://parstoday.ir/hi/news/india-i76918-चाबहार_बंदरगाह_दिल्ली_के_लिए_बेहद_महत्वपूर्ण_तेहरान_में_भारतीय_राजदूत
ईरान में तैनात भारतीय राजदूत ने कहा है कि, चाबहार बंदरगाह नई दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jul ०६, २०१९ २१:०३ Asia/Kolkata
  • चाबहार बंदरगाह दिल्ली के लिए बेहद महत्वपूर्ण, तेहरान में भारतीय राजदूत

ईरान में तैनात भारतीय राजदूत ने कहा है कि, चाबहार बंदरगाह नई दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान में भारत के राजदूत गड्डम धर्मेंद्रा ने ईरान के दक्षिणपूर्वी राज्य सीस्तान-बलुचिस्तान में शनिवार को चाबहार बंदरगाह के प्रबंधकों और अधिकारियों के साथ एक मुलाक़ात में कहा कि, चाबहार बंदरगाह भारत के लिए स्ट्रेटेजिक स्थान रखती है, जो भारत को हिंद महासागर के सभी क्षेत्रों से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भारत और ईरान के बीच जारी व्यापार में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। तेहरान में तैनात भारतीय राजदूत ने कहा कि चाबहार बंदरगाह के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में विस्तार देखने को मिलेगा।

भारतीय राजदूत गड्डम धर्मेंद्रा ने कहा कि भारतीय निवेशक ईरान में निवेश करने के इच्छुक हैं और लगातार उनकी संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि हम ईरान में और अधिक निवेश के अवसरों को देख रहे हैं। श्री धर्मेंद्रा ने कहा राष्ट्र मंडल के देश, ताजेकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और क़िरक़िजिस्तान भी चाबहार बंदरगाह की ट्रांज़िट सेवा से लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह इन सभी देशों के लिए व्यापार का बेहतरीन रास्ता है। (RZ)