भूकंप के झटके से हिला उत्तर भारत, केंद्र अफ़ग़ानिस्तान का हिंदूकुश
https://parstoday.ir/hi/news/india-i82378-भूकंप_के_झटके_से_हिला_उत्तर_भारत_केंद्र_अफ़ग़ानिस्तान_का_हिंदूकुश
अफ़ग़ानिस्तान के हिंदूकुश में आए ज़ोरदार भूकंप के कारण आज भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत हिल गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २०, २०१९ २०:४१ Asia/Kolkata
  • भूकंप के झटके से हिला उत्तर भारत, केंद्र अफ़ग़ानिस्तान का हिंदूकुश

अफ़ग़ानिस्तान के हिंदूकुश में आए ज़ोरदार भूकंप के कारण आज भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत हिल गया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान हिंदूकुश क्षेत्र था। पीटीआई के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण अभी किसी प्रकार के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है।

शुरुआती रिपोर्ट में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र धरती से 200 किलोमीटर अंदर था। ईएमएससी के मुताबिक़, भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है और इसका केंद्र हिंदूकुश से 148 किलोमीटर दूर पूर्व में था। इस बीच पाकिस्तान में भी भूकंप के महसूस तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेशावर, रावलपिंडी में भूंकप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में अभी जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है (RZ)