भारत ने चाबहार बंदरगाह को बताया संपर्क राजमार्ग
https://parstoday.ir/hi/news/india-i96006-भारत_ने_चाबहार_बंदरगाह_को_बताया_संपर्क_राजमार्ग
भारत ने चाबहार बंदरगाह के महत्व के दृषटिगत इसको क्षेत्रीय देशों के लिए संपर्क राजमार्ग बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०८, २०२१ २१:१४ Asia/Kolkata
  • भारत ने चाबहार बंदरगाह को बताया संपर्क राजमार्ग

भारत ने चाबहार बंदरगाह के महत्व के दृषटिगत इसको क्षेत्रीय देशों के लिए संपर्क राजमार्ग बताया है।

ईरान में भारत के राजदूत ने कहा कि भारत और ईरान के सहयोग से चाबहार बंदरगाह, क्षेत्रीय देशों के लिए एसा संपर्क राजमार्ग बन सकता है जो क्षेत्रीय विकास की भूमिका निभा सकता है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार धरमेन्द्र गड्डम ने सोमवार को तेहरान में चेंबर आफ कामर्स की मीटिंग में कहा कि हालिया वर्षों में भारत की ओर से चाबहार बंदरगाह के माध्यम से ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के लिए मानवीय सहायता भेजी गई।

उन्होंने सन 2016 में भारत के प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा और इस यात्रा के दौरान चाबहार बंदरगाह के विकास के उद्देश्य से ईरान, भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने वाले समझौते का उल्लेख किया।  भारत के राजदूत का कहना था कि ईरान और भारत के बीच सहयोग से चाबहार बंदरगाह का विकास करके इसको क्षेत्रीय देशों के लिए तरक़्क़ी का रास्ता बनाया जा सकता है।