सीरिया जाने वाले आतंकवादियों को रोकना ज़रूरी, डॅाक्टर लारीजानी
(last modified Mon, 04 Jul 2016 20:45:28 GMT )
Jul ०५, २०१६ ०२:१५ Asia/Kolkata
  • सीरिया जाने वाले आतंकवादियों को रोकना ज़रूरी, डॅाक्टर लारीजानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि सीरिया जाने वाले आतंकवादियों को रोकने लिए गंभीर प्रयासों की ज़रूरत है।

डॅाक्टर अली लारीजानी ने तेहरान में सीरिया के राजदूत अदनान महमूद से भेंट में कहा कि आतंकवादियों को सीरिया जाने से रोकने और उनकी हथियारों से की जाने वाली सहायता पर अंकुश लगाना बेहद ज़रूरी है।

ईरान के संसद सभापति ने कहा कि कुछ पश्चिमी और क्षेत्रीय देश, आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं जिसकी वजह से यह अभिशाप बड़ी तेज़ी के साथ पूरे क्षेत्र और विश्व में फैल रहा है।

उन्होंने सीरिया में आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों से मांग की है कि वह अतीत की गलतियों को सुधारें और आतंकवाद के समर्थन की अपनी विफल नीति पर पुनर्विचार करें।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों का कोई भी उद्देश्य पूरा नहीं हो सका है और सीरिया, ईरान और रूस के निकट सहयोग ने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध और क्षेत्र में शांति स्थापना में निर्णायक भूमिका अदा की है।

इस भेंट में ईरान में सीरिया के राजदूत अदनान महमूद ने भी तकफीरी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में ईरान के संसद की भूमिका पर आभार प्रकट किया और बल दिया कि सीरिया और ईरान के अधिकारी, स्ट्रेटजिक संबंधों के विस्तार का दृढ़ संकल्प रखते हैं। (Q.A.)

टैग्स