जवाद ज़रीफ़ और अम्मार हकीम की मुलाक़ात
(last modified Sun, 10 Jul 2016 12:32:05 GMT )
Jul १०, २०१६ १८:०२ Asia/Kolkata
  • जवाद ज़रीफ़ और अम्मार हकीम की मुलाक़ात

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, आतंकवाद के समूल सफ़ाए तक इराक़ सरकार और जनता के साथ रहेगा।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इराक़ की इस्लामी सुप्रिम काउंसिल के प्रमुख से तेहरान में मुलाक़ात में इराक़ में राष्ट्रीय और राजनैतिक गुटों और क्षेत्रीय देशों के मध्य अधिक से अधिक एकता को आतंकवाद के समूल सफ़ाए के लिए आवश्यक बताया है। श्री ज़रीफ़ ने आतंकवाद के विरुद्ध इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बलों की निरंतर सफलताओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि इराक़ सरकार और जनता के प्रयासों से तकफ़ीरी आतंकवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

बताया गया है कि इस मुलाक़ात में इराक़ की इस्लामी सुप्रीम काउंसिल के प्रमुख ने देश में सैनिक व राजनैतिक परिवर्तनों की रिपोर्ट पेश की और ईरान द्वारा इराक़ के भरपूर समर्थन की सराहना की।

सैयद अम्मार हकीम ने यह बयान करते हुए कि इराक़ में आतंकवाद पूर्ण रूप से विनाश की कगार पर है, कहा कि आतंकवादी और उसके समर्थक बहुत अधिक निराश हो गये हैं और धीरे-धीरे उनकी समझ में आने लगा है कि स्थिति अब उनके हित में नहीं है। सैयद अम्मार हकीम ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय देशों द्वारा वार्ता के माध्यम से होना चाहिए और आतंकवाद को हथकंडे के रूप में प्रयोग करने का समय बीत चुका है। (AK)

टैग्स