धर्मगुुरुओं के प्रति बहरैन सरकार का व्यवहार आलोचनीय, संसद सभापति
(last modified Wed, 20 Jul 2016 20:43:16 GMT )
Jul २१, २०१६ ०२:१३ Asia/Kolkata
  • धर्मगुुरुओं के प्रति बहरैन सरकार का व्यवहार आलोचनीय, संसद सभापति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति ने बहरैन की जनता के प्रति आलेखलीफा शासन के व्यवहार की कड़ी आलोचना करते कहा है कि इस्लामी धर्मगुरुओं के साथ दुर्व्यवहार से इस्लामी जगत आहत है।

डॅाक्टर अली लारीजानी ने बहरैन की सरकार से मांग की है कि मानवाधिकार पर ध्यान दे और बहरैन की जनता के प्रति अपना रवैया सुधारे। 

उन्होंने कहा कि बहरैन की सरकार को स्वंय ही तनाव पैदा करने वाला पक्ष नहीं बनना चाहिए। 

संसद सभापति ने कहा कि शेख ईसा क़ासिम जैसे धर्मगुरुओं ने बहरैन और क्षेत्र की बहुत सेवा की है। 

उन्होंने कहा कि  बहरैन की जनता और इस देश के वरिष्ठ धर्मगुरुओं के प्रति आले खलीफा शासन के अमानवीय व्यवहार पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का मौन आलोचनीय है। (Q.A.)

टैग्स