धर्मगुुरुओं के प्रति बहरैन सरकार का व्यवहार आलोचनीय, संसद सभापति
Jul २१, २०१६ ०२:१३ Asia/Kolkata
इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति ने बहरैन की जनता के प्रति आलेखलीफा शासन के व्यवहार की कड़ी आलोचना करते कहा है कि इस्लामी धर्मगुरुओं के साथ दुर्व्यवहार से इस्लामी जगत आहत है।
डॅाक्टर अली लारीजानी ने बहरैन की सरकार से मांग की है कि मानवाधिकार पर ध्यान दे और बहरैन की जनता के प्रति अपना रवैया सुधारे।
उन्होंने कहा कि बहरैन की सरकार को स्वंय ही तनाव पैदा करने वाला पक्ष नहीं बनना चाहिए।
संसद सभापति ने कहा कि शेख ईसा क़ासिम जैसे धर्मगुरुओं ने बहरैन और क्षेत्र की बहुत सेवा की है।
उन्होंने कहा कि बहरैन की जनता और इस देश के वरिष्ठ धर्मगुरुओं के प्रति आले खलीफा शासन के अमानवीय व्यवहार पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का मौन आलोचनीय है। (Q.A.)