अमरीका के नये प्रतिबंधों से मुक़ाबले की तैयारी कर ली हैः ईरान
(last modified Thu, 15 Dec 2016 13:21:28 GMT )
Dec १५, २०१६ १८:५१ Asia/Kolkata
  • अमरीका के नये प्रतिबंधों से मुक़ाबले की तैयारी कर ली हैः ईरान

ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि ईरान ने अमरीका के नये प्रतिबंधों से मुक़ाबले के लिए ठोस पैकेज तैयार कर लिया है।

डाक्टर अली लारीजानी ने गुरगान शहर में भाषण देते हुए ईरान के विरुद्ध अमरीका के नये प्रतिबंधों और परमाणु चर्चा के बारे में कहा कि यह मुद्दा देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और परमाणु परिषद में पेश किया गया और इसमें लिए गये उचित फ़ैसलों को सही समय पर लागू किया जाएगा।

संसद सभापति ने कहा कि ईरान की परमाणु वार्ता ने यह सिद्ध कर दिया कि क्षेत्र की जटिल व कठिन समस्याओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वार्ता द्वारा हल किया जा सकता है। श्री लारीजानी ने कहा कि परमाणु विषय ने दुनिया के लिए यह सिद्ध कर दिया कि ईरान तर्क, कूटनीति और वार्ता का समर्थक देश है।

इसी परिधि में अमरीका की ओर से जेसीपीओए के उल्लंघन के बाद तथा जेसीपीओए पर नज़र रखने वाली समिति और देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के फ़सैलों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने विदेशमंत्री और देश की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख को अलग-अलग आदेश में अमरीका की ओर से जेसीपीओए के उल्लंघन पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

ज्ञात रहे कि अमरीका ने ईरान के विरुद्ध दस वर्षीय प्रतिबंधों के क़ानून की समय सीमा में वृद्धि कर दी है जिस पर ईरानी अधिकारियों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। (AK)

 

टैग्स