सीरियाई राष्ट्र और सरकार की ठोस सहायता जारी रहेगीः लारीजानी
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने सीरिया से आतंकियों के समूल सफ़ाए तक सीरिया की सरकार और जनता का समर्थन जारी रखने पर बल दिया है।
डाक्टर अली लारीजानी ने बुधवार की शाम तेहरान में सीरिया के प्रधानमंत्री एमाद ख़मीस और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात में हलब में सीरियाई सेना की हालिया सफलताओं पर बधाई देते हुए कहा कि इन सफलताओं से पता चलता है कि सीरियाई राष्ट्र के पास उचित क्षमताएं हैं।
संसद सभापति ने इस बात पर बल देते हुए कि ईरान और सीरिया, स्ट्राटैजिक स्थान पर स्थित हैं, कहा कि तेहरान, क़िरक़िज़िस्तान की राजधानी आस्तान में होने वाली वार्ता का विरोधी नहीं है किन्तु सीरियाई राष्ट्र के हितों और इस देश की अखंडता को प्राथमिकता प्राप्त होनी चाहिए।
इस मुलाक़ात में सीरिया के प्रधानमंत्री एमाद ख़मीस ने कहा कि ईरान हमेशा से सीरियाई सरकार और राष्ट्र का समर्थक रहा है, अलबत्ता यह समर्थन दोनों देशों के प्राचीन व एेतिहासिक संबंधों, सांस्कृतिक और धार्मिक समानताओं की छत्रछाया में आश्चर्य जनक नहीं है।
सीरिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि हलब की हालिया सफलताएं, सीरियाई और ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध और प्रयासों का परिणाम थीं और यह सफलताएं सीरियाई जनता की सफलताओं के अतिरिक्त ईरानी राष्ट्र की सफलताएं भी समझी जाती हैं।
सीरिया के प्रधानमंत्री ने देश में लागू संघर्ष विराम के विषय के बारे में कहा कि संघर्ष विराम, सीरियाई सरकार की शक्ति का चिन्ह है, अलबत्ता दमिश्क़ आतंकियों के मुक़ाबले में सफलताा प्राप्त करने और देश में शांति व स्थिरता की स्थापना के लिए हर योजना का स्वागत करता है। (AK)