ईरानी सांसदों ने की आले ख़लीफ़ा शासन की हिंसक कार्यवाहियों की निंदा
(last modified Wed, 24 May 2017 10:56:43 GMT )
May २४, २०१७ १६:२६ Asia/Kolkata
  • ईरानी सांसदों ने की आले ख़लीफ़ा शासन की हिंसक कार्यवाहियों की निंदा

ईरान के सांसदों ने बहरैन के वरिष्ठ धर्मगरु के विरुद्ध इस देश के सुरक्षाकर्मियों की कार्यवाहियों की भर्तस्ना की है।

बहरैन के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख ईसा क़ासिम के विरुद्ध इस देश के न्यायालय के हालिया निर्णय के विरोध में ईरान की संसद शूरए इस्लामी के सांसदों ने बयान जारी करके इस फ़ैसले को भेदभावपूर्ण बताया है।  ईरान के सांसदों ने बहरैन की जनता का समर्थन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है।  इन सांसदों ने आले ख़लीफ़ा शासन को चेतावनी दी है कि वैध मांग करने वालों के विरुद्ध भेदभावपूर्ण नीतियों के ख़तरनाक परिणाम सामने आएंगे।

अमरीका और सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त बहरैन के सैनिकों ने इस देश के लोकप्रिय नेता शेख ईसा क़ासिम के घर का परिवेष्टन कर रखा है।

टैग्स