राष्ट्रपति रूहानी की हैदर अलएबादी से बातचीत, ईरान इराक़ के साथ है
(last modified Mon, 25 Sep 2017 01:36:21 GMT )
Sep २५, २०१७ ०७:०६ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रूहानी की हैदर अलएबादी से बातचीत, ईरान इराक़ के साथ है

राष्ट्रपति रूहानी ने इराक़ की क्षेत्रीय अखंडता व राष्ट्रीय एकता के ख़िलाफ़ उठने वाले हर क़दम का ईरान की ओर से विरोध पर बल देते हुए कहा कि सभी ये जान लें कि उनकी वैधता इराक़ के संविधान पर निर्भर है।

ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने रविवार की रात इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी से टेलीफोन पर बातचीत में बल दिया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान पूरी तरह इराक़ की केन्द्रीय सरकार के साथ है।

उन्होंने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि इराक़ सरकार जिस तरह दूसरी मुश्किलों को सूझबूझ से पार  पाने में सफल हुयी उसी तरह वह रेफ़्रेन्डम के रूप में मौजूदा मुश्किल से भी पार पाने में सफल रहेगी, बल दिया कि सभी लोगों को इराक़ के संविधान का पालन करना चाहिए क्योंकि संविधान के उल्लंघन का अर्थ ग़ैर क़ानूनी क़दम उठाना है।

ईरानी राष्ट्रपति ने इसी तरह तुर्की के राष्ट्रपति से इस संदर्भ में टेलीफ़ोन पर हुयी बातचीन का उल्लेख किया जिसमें दोनों देशों ने इराक़ सरकार का पूरी तरह समर्थन करने पर बल दिया है।

इस अवसर पर इराक़ी प्रधान मंत्री ने ईरान के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि इराक़ के कुर्दिस्तान में मसऊद बारेज़ानी की गतिविधियां इराक़ में हालात को एक नए टकराव की ओर ले जाएंगी। (MAQ/N)

टैग्स