सैन्य शक्ति के बारे में किसी से भी वार्ता नहींः जनरल देहक़ानी
(last modified Thu, 19 Nov 2020 17:41:50 GMT )
Nov १९, २०२० २३:११ Asia/Kolkata
  • सैन्य शक्ति के बारे में किसी से भी वार्ता नहींः जनरल देहक़ानी

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि देश की सैन्य शक्ति के संबन्ध में किसी से भी किसी परिस्थिति में वार्ता नहीं की जाएगी।

वरिष्ठ नेता के रक्षा मामलों के सलाहकार जनरल हुसैन देहक़ानी ने कहा कि हम युद्ध आरंभ करने के पक्षधर नहीं है किंतु तथाकथित वार्ता भी नहीं चाहते हैं।  उन्होंने यह बात इसलिए कही क्योंकि कहा जा रहा है कि अमरीका, ईरान के साथ वार्ता करने के लिए अपनी कुछ शर्तें थोपना चाहता है।  जनरल हुसैन देहक़ानी का कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, अपनी सैन्य शक्ति के बारे में किसी भी पक्ष के साथ वार्ता नहीं करना चाहता।

वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित उस रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें दावा किया गया था कि ट्रम्प, अपने राष्ट्रपति काल के अन्तिम दिनों में ईरान के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही करना चाहते थे।  इस संबन्ध में जनरल हुसैन देहक़ानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सीमित सैन्य कार्यवाही, एक भरपूर युद्ध में परिवर्तित हो सकती है जिसका मुक़ाबला करने की हिम्मत निश्चित रूप से अमरीका सहित किसी में भी नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि अमरीका के अख़बार न्यूयार्क टाइम्ज़ ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपने सलाहकारों से कहा था कि आने वाले हफ़्तों में वह ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले के विकल्प के बारे में रिपोर्ट दें मगर उनके सलाहकारों ने उन्हें एसा करने के विचार से रोक दिया। 

टैग्स