Nov १४, २०२३ १३:०४ Asia/Kolkata
  • सीरिया की धमकी, इस्राईल ने सारी हदें पार कर दीं

सीरिया का कहना है कि नस्लभेदी ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा में सारी रेड लाइनों को पार कर लिया है।

सीरिया के विदेश मंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने कहा कि नस्लभेदी ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा के खिलाफ अपने निरंतर अपराधों में सभी रेड लाइनों को पार कर लिया है और सभी अंतर्राष्ट्रीय समझौतों और मानवीय कानूनों का उल्लंघन किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के विदेश मंत्री ने कहा कि वह लोग जो मानवाधिकारों की निंदा का दम भरते हैं और यह दावा करते हैं कि दुनिया अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों पर चलती है, किसी भी तरह से बिना किसी शर्म के इस्राईल का समर्थन करते हैं।

सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल अल-मेक़दाद ने कहा कि दुनिया के वे लोग जिन्होंने फ़िलिस्तीनी जनता की स्वदेश वापसी और अपनी ज़मीन पर एक स्वतंत्र देश स्थापित करने के अधिकार का समर्थन किया, या जो लोग इस्राईल के हालिया अपराधों की गंभीरता के प्रति जागरूक हुए हैं, वे कभी भी अमेरिका और पश्चिम से और अधिक झूठ और धोखे स्वीकार नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि दुनिया आज यूरोप के औपनिवेशिक इतिहास और अमेरिका के इस्राईल के आपराधिक समर्थन के खिलाफ है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स