यमन पर अमरीका और ब्रिटेन का हमला, यमन की जवाबी कार्यवाही
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i133760
अमेरिकी और ब्रिटिश युद्धक विमानों ने एक बार फिर पश्चिमी यमन के हुदैदा प्रांत पर हमला किया है।
(last modified 2024-02-27T12:50:36+00:00 )
Feb २७, २०२४ १६:५३ Asia/Kolkata
  • यमन पर अमरीका और ब्रिटेन का हमला, यमन की जवाबी कार्यवाही

अमेरिकी और ब्रिटिश युद्धक विमानों ने एक बार फिर पश्चिमी यमन के हुदैदा प्रांत पर हमला किया है।

अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने पश्चिमी यमन के हुदैदा प्रांत में रास ईसा और अल सलीफ़ पर तीन बार बमबारी की जिसमें होने वाले संभावित नुक़सान की रिपोर्ट का इंतेज़ार किया जा रहा है।

इससे पहले छह देशों के समर्थन से अमेरिका और ब्रिटिश युद्धक विमानों ने यमन के आठ क्षेत्रों में 18 ठिकानों को निशाना बनाया।

अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन के ये हमले ऑस्ट्रेलिया, बहरैन, कनाडा, डेनमार्क, हॉलैंड और न्यूजीलैंड के सहयोग से किये गये थे।

संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, हॉलैंड और न्यूजीलैंड ने भी एक संयुक्त बयान में घोषणा की है कि यमन के आठ क्षेत्रों पर हुए इस हमले में विभिन्न यमनी प्रतिष्ठान, हथियारों के गोदाम, युद्ध हेलीकॉप्टर और मिसाइलें नष्ट हो गईं जबकि यमन के एयर डिफ़ेंस सिस्टम, रडार और एक हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया।

इन हमलों का उद्देश्य यमन पर फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में इस्राईली जहाजों को निशाना न बनाने का दबाव बनाना है।

दूसरी ओर यमन के सशस्त्र बलों ने एक बयान में घोषणा की है कि फ़िलिस्तीनी जनता की सफलता और यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के के हमलों के जवाब में यमन की नौसेना ने लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के ख़िलाफ़ हमला किया जबकि एक समुद्री जहाज़ पर ड्रोन से भी हमला किया गया।  (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।