इस्राईली अपराधों में भरपूर हिस्सेदारी करने वाला अमरीका ग़ज़ा पट्टी में विमानों से मानवीय सहायता गिरा रहा है
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i133902-इस्राईली_अपराधों_में_भरपूर_हिस्सेदारी_करने_वाला_अमरीका_ग़ज़ा_पट्टी_में_विमानों_से_मानवीय_सहायता_गिरा_रहा_है
ग़ज़ा में इस्राईली अपराधों के चलते भुखमरी फैल गई है और खाने पीने की चीज़ों की क़िल्लत की वजह से इंसानों की जानें जा रही हैं जबकि इस बीच इस्राईल के हमले जारी हैं।
(last modified 2024-03-03T07:44:14+00:00 )
Mar ०३, २०२४ १३:११ Asia/Kolkata
  • इस्राईली अपराधों में भरपूर हिस्सेदारी करने वाला अमरीका ग़ज़ा पट्टी में विमानों से मानवीय सहायता गिरा रहा है

ग़ज़ा में इस्राईली अपराधों के चलते भुखमरी फैल गई है और खाने पीने की चीज़ों की क़िल्लत की वजह से इंसानों की जानें जा रही हैं जबकि इस बीच इस्राईल के हमले जारी हैं।

इन हालात में अमरीका ने विमानों से ग़ज़ा पट्टी में मानवीय सहायता सामग्री गिराई है।

एएफ़पी के अनुसार अमरीकी रिलीफ़ आप्रशेन राष्ट्रपति जो बाइडन के एलान के बाद शुरू हुआ है, जो बाडन ने इस्राईल पर ज़ोर दिया कि वह ग़ज़ा के अवाम को खाने पीने की चीज़ों के अभाव से बचाने के लिए अधिक सहायता सामग्री ग़ज़ा पट्टी जाने की अनुमति दे।

अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि सी-130 विमानों से मानवीय सहायता सामग्री के पैकेट गिराए जा रहे हैं।

ज्ञात रहे कि 7 अक्तूबर के अलअक़सा तूफ़ान आप्रेशन के बाद ग़ज़ा पट्टी में इस्राईल की जंग में अमरीका की तरफ़ से इस्राईल की भरपूर मदद की जा रही है। अमरीका लगातार हथियार भेज रहा है और अमरीकी सैनिक भी इस्राईल की मदद कर रहे हैं।

यहां तक कि अमरीकी वायु सेना के अफ़सर आरोन बुशनेल ने इस पर आपत्ति जताते हुए आत्म दाह कर लिया।

कहा जाता है कि ग़ज़ा युद्ध में इस्राईल की मदद करने की वजह से अमरीका की बाइडन सरकार को देश के भीतर भारी विरोध का सामना है।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।