May ०४, २०२४ १७:१९
पार्सटुडेः ग़ज़्ज़ा में नरसंहार की शुरुआत के बाद से, इस्राईली शासन ने कम से कम 103 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को मार डाला है। इनमें से ज़्यादातर लोग ऐसी स्थिति में मारे गए हैं कि जब वे यह कोशिश कर रहे थे कि ग़ज़्ज़ा में होने वाले जघन्य अपराधों को दुनिया के सामने पेश कर सकें। वहीं कुछ लोगों को उनके घरों में निशाना बनाया गया और उनके साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी मौत के घाट उतार दिया गया।