Feb ०५, २०२२ १९:२८
कम ही ऐसा होता है कि कोई पीड़ित राष्ट्र क्रांति के लिए साहस करे, और जो राष्ट्र आंदोलन और क्रांति के लिए क़दम बढ़ाते भी हैं तो कम ही ऐसा देखा गया है कि उन्होंने उसे अंजाम तक पहुंचा हो और सरकारों के बदलने के अलावा, क्रांति के आदर्शों और महत्वकांक्षाओं की हिफ़ाज़त की हो। लेकिन ईरान की साहसी जनता की शानदार क्रांति, जो वर्तमान की सबसे लोकप्रिय क्रांतियों में से एक है, एकमात्र ऐसी क्रांति है, जो 43 वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने आदर्शों को सुरक्षित रखे हुए है।