-
अग्निपथ योजना की आग में जलता भारत! कौन है ज़िम्मेदार?
Jun ३०, २०२२ १२:२१भारत में वर्ष 2014 में जबसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है तबसे अब तक इस सरकार ने जब जब कोई नया क़ानून बनाया है उसका विरोध हुआ है। बल्कि अगर यह कहा जाए कि मोदी सरकार के ज़्यादातर फ़ैसलों पर पूरे भारत में हंगामा ज़रूर हुआ है। कभी कभी यह हंगामा इतना बढ़ जाता है कि आगज़नी और तोड़फोड़ की नौबत तक आ जाती है तो इन हंगामों की भेंट भी कई लोग चढ़े हैं। भूमि अधिग्रहण क़ानून, नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक़, एनआरसी, सीएए, कृषि क़ानून और अब अग्निपथ योजना। इन सभी नए क़ानूनों और योजनाओं की एक ख़ा