दुनिया में ज़ुल्म का अंधेरा
https://parstoday.ir/hi/news/uncategorised-i113294-दुनिया_में_ज़ुल्म_का_अंधेरा
दुनिया में हर ओर ज़ुल्म हो रहे हैं, यमन, फ़िलिस्तीन और इराक़ सहित दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया की नज़रों के सामने ज़ुल्म हो रहे हैं लेकिन मानवाधिकार का दावा करने वाले पश्चिमी देशों को मानो कुछ दिखाई ही न दे रहा हो।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ३१, २०२२ १७:२८ Asia/Kolkata

दुनिया में हर ओर ज़ुल्म हो रहे हैं, यमन, फ़िलिस्तीन और इराक़ सहित दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया की नज़रों के सामने ज़ुल्म हो रहे हैं लेकिन मानवाधिकार का दावा करने वाले पश्चिमी देशों को मानो कुछ दिखाई ही न दे रहा हो।