सीरियाई राष्ट्रपति ने ईरान का जताया आभार, लेकिन क्यों?
सीरिया के राष्ट्रपति ने दमिश्क़ का समर्थन करने पर इस्लामी गणतंत्र ईरान का आभार व्यक्त किया है।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने दमिश्क़ में सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद से मुलाक़ात की और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इस अवसर पर सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद ने ईरान की ओर से दमिश्क़ का समर्थन करने पर ईरान की सराहना की और ईरानी राष्ट्र का आभार भी व्यक्त किया। सीरियाई राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय क्षेत्रीय सहयोग और वैश्विक स्थिति पर अपने स्टैंड को स्पष्ट किया।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने इस भेंटवार्ता में इस बात पर बल दिया कि इस संवेदनशील क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति, क्षेत्र में शांति की स्थापना और स्थिरता के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए इस्लामी और क्षेत्रीय देशों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है। ग़ौरतलब है कि ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान बग़दाद सम्मेलन के बाद सीरिया के दौरे पर रविवार को दमिश्क़ पहुंचे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए