अरबील हवाई अड्डे पर धमाका, अमेरिकी सैन्य ठिकाना फिर बना निशाना
(last modified Sun, 12 Sep 2021 05:34:43 GMT )
Sep १२, २०२१ ११:०४ Asia/Kolkata
  • अरबील हवाई अड्डे पर धमाका, अमेरिकी सैन्य ठिकाना फिर बना निशाना

इराक़ी समाचार सूत्रों ने अरबील हवाई अड्डे पर धमाकों की आवाज़ सुनाई दिए जाने की सूचना दी है। सूत्रों के मुताबिक़ अमेरिकी गठबंधन के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमले की संभावना है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, अरबील हवाई अड्डे पर कई धमाके की आवाज़ें सुनाई दी हैं। इस बीच इन धमाकों के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अरबील के सुरक्षा अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि यह धमाके अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर तीन ड्रोन से किए गए हमलों की है।

इस बीच कई इराक़ी मीडिया सूत्रों ने यह भी सूचना दी है कि अरबील स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने को इराक़ी प्रतिरोध आंदोलन ने तीन रॉकेट से निशाना बनाया है। वहीं इससे पहले अरबील में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के खाली किए जाने की ख़बरें सामने आई थी। जबकि इन धमाकों के बाद अरबील एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रोक दिया गया है। अभी यह भी साफ़ नहीं हुआ है कि इन हमलों को किस व्यक्ति या संगठन ने अंजाम दिया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स