अरबील में ज़ायोनियों की बैठक का बग़दाद ने किया खुलकर विरोध
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i104090-अरबील_में_ज़ायोनियों_की_बैठक_का_बग़दाद_ने_किया_खुलकर_विरोध
इराक़ की सरकार ने एक बयान जारी करके अरबील में होने वाली ज़ायोनियों की उस बैठक को ग़ैर क़ानूनी बताया है जिसे अवैध ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने के नाम पर आयोजित किया गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २५, २०२१ १८:०१ Asia/Kolkata
  • अरबील में ज़ायोनियों की बैठक का बग़दाद ने किया खुलकर विरोध

इराक़ की सरकार ने एक बयान जारी करके अरबील में होने वाली ज़ायोनियों की उस बैठक को ग़ैर क़ानूनी बताया है जिसे अवैध ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने के नाम पर आयोजित किया गया।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार इराक़ के प्रधानमंत्री के मीडिया विभाग की ओर से शनिवार को एक बयान जारी किया गया।

इस बयान में अरबील में आयोजित बैठक को ग़ैर क़ानूनी बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया गया है।  इस बयान में कहा गया है कि इराक़ के नियंत्रण वाले कुर्दिस्तान के अरबील में कुछ क़बीलों के साथ ज़ायोनी शासन के संबन्ध सामान्य करने के नाम पर की जाने वाले बैठक का हम खुलकर विरोध करते हैं। 

इराक़ सरकार ने इस बयान में कहा है कि वास्तव में यह बैठक कुछ स्थानीय क़बीलों के प्रतिनिधित्व करते हुए आयोजित नहीं हुआ बल्कि यह एक बहाना है।

इराक़ सरकार का कहना है कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के समर्थन पर आधारित हम अपने पुराने एतिहासिक स्टैंड पर बाक़ी हैं।  बयान के अनुसार इराक़, एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन का समर्थक है जिसकी राजधानी बैतुल मुक़द्दस होनी चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए