कई विफलताएं अमरीका की प्रतीक्षा में हैंः असद
(last modified Thu, 28 Oct 2021 16:59:23 GMT )
Oct २८, २०२१ २२:२९ Asia/Kolkata
  • कई विफलताएं अमरीका की प्रतीक्षा में हैंः असद

सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीका के नाम अभी और भी कई पराजय लिखी जाएंगी।

बश्शार असद का कहना है कि वियतनाम, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में लज्जाजनक पराजय का अनुभव करने के बाद अभी अमरीका को और भी कई विफलताओं का सामना करना है।

सीरिया के राष्ट्रपति ने गुरूवार को दमिश्क़ की डिफेंस एकेडमी का दौरा किया।  उन्होंने वहां पर अपने संबोधन में कहा कि अपने वैध अधिकारों को हासिल करने के लिए हम ज्ञान-विज्ञान तथा दृढ संकल्प के साथ अपने मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे।

बश्शार असद ने कहा कि सीरिया अभी भी युद्ध में घिरा हुआ है।उनका कहना था कि हम प्रतिरोध को अपनाए हुए आगे की ओर बढ़ते रहेंगे।

सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका ने अरबों डालर कमाने के लिए अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ को युद्ध की आग में झोंक दिया।  उन्होंने कहा कि हर जगह अमरीका को मुंह की खानी पड़ी और वह नाकाम रहा।

बश्शार असद का कहना था कि दृढ संकल्प के साथ प्रतिरोध ही वह मंत्र है जिसके सहारे बाक़ी रहा जा सकता है।  ज्ञात रहे कि पिछले दस वर्षों से सीरिया को युद्ध का सामना है।  अमरीका, ज़ायोनी शासन और कुछ अरब देशों का समर्थन प्राप्त आतंकी गुट सीरिया में सक्रिय थे।  सीरिया की सेना ने उनमें से अधिकांश को पराजित करके उन्हें भगा दिया।

वर्तमान समय में उत्तरी सीरिया के कुछ भाग पर आतंकवादी गुट सक्रिय हैं जिन्हें इस समय अमरीका और तुर्की का आशीर्वाद प्राप्त है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए