आतंकवादियों तक हथियारों की पहुंच को सीमित किया जाएः सीरिया
सीरिया का कहना है कि दुनिया के मश्हूर देशों ने दाइश के लिए हथियारों की आपूर्ति की
संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के प्रतिनिधि ने बताया है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान विश्व के कई मश्हूर देशों ने दाइश सहित अन्य आतंकी संगठनों के लिए हथियार उपलब्ध कराए।
बस्साम सबाग़ ने कहा कि इस बात को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुनिश्चित बनाया जाए कि आतंकवादी संगठनों के हाथों किसी भी स्थिति में हथियार न लगने पाएं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से संसार के कई मश्हूर देश सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों के लिए हथियार उपलब्ध करवा रहे हैं।
सीरिया के प्रतिनिधि ने कहा कि यही काम सीरिया संकट के लंबा खिचने और वहां के हज़ारों आम लोगों के मारे जाने का कारण बना है। संबाग़ ने बताया कि इस काम से इन देशों का लक्ष्य, देशों में अशांति पैदा करना था जो संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि हथियारों तक आतंकवादी संगठनों की पहुंच, अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा है जिससे आम लोगों के जीवन के लिए ख़तरे पैदा हो जाते हैं। सीरिया के दूत का कहना था कि हथियारों के ग़ैर क़ानूनी व्यापार और उनको एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के मार्ग में रुकावट पैदा करने के लिए प्रयास करने चाहिए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए