ईरान के विरूद्ध प्रतिबंधों को समाप्त किया जाएः अर्दोग़ान
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i106518-ईरान_के_विरूद्ध_प्रतिबंधों_को_समाप्त_किया_जाएः_अर्दोग़ान
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब अर्दोग़ान का कहना है कि ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को हटाया जाए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २९, २०२१ ०८:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान के विरूद्ध प्रतिबंधों को समाप्त किया जाएः अर्दोग़ान

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब अर्दोग़ान का कहना है कि ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को हटाया जाए।

अर्दोग़ान ने ईसीओ के राष्ट्राध्यक्षों की 15वीं बैठक में कहा कि जेसीपीओए पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को इस बारे में अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि परमाणु समझौता, क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता का कारण बनेगा।

तुर्की के राष्ट्रपति के इस बयान से पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि अमरीका को ईरान के विरुद्ध अधिक दबाव वाली नीति को तुरंत समाप्त करना चाहिए।  उन्होंने ईरान के परमाणु मामले के वर्तमान संकट का ज़िम्मेदार अमरीका को बताते हुए कहा कि उस दबाव डालने वाली अपनी नीति को ख़त्म करना चाहिए।

जेसीपीओए के बारे में वार्ता के संदर्भ में मतभेद का सबसे बड़ा विषय, प्रतिबंधों को बनाए रखना है।  यह वे प्रतिबंध है जिनको अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकलने के बाद लगाया था।

ट्रम्प के बाद अब बायडन सरकार यह कह रही है कि वह इस बात को सुनिश्चित नहीं बना सकती की अमरीका की आने वाली सरकारों में से कोई इस समझौते से वापस नहीं निकलेगा।  इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से बारंबार यह एलान किया जाता रहा है कि परमाणु समझौते के उल्लघन कर्ता अमरीका को पहले तेहरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को समाप्त करना होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए