बसरे में धमाके के बाद करबला में बढ़ाई गई सुरक्षाा
(last modified Wed, 08 Dec 2021 17:28:26 GMT )
Dec ०८, २०२१ २२:५८ Asia/Kolkata
  • बसरे में धमाके के बाद करबला में बढ़ाई गई सुरक्षाा

इराक़ के दक्षिणी नगर बसरा में कल होने वाले भीषण विस्फोट के बाद करबला में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

अलमालूमा समाचार एजेन्सी के अनुसार इराक के एक सुरक्षा सूत्र ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को बसरा में होने वाले धमाके के बाद करबला प्रांत के पुलिस प्रमुख ने पूरे प्रांत में सुरक्षा के स्तर को बढ़ा दिया है।

इसी बीच इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी, बसरा में कल होने वाले विस्फोट के बाद बसरा के सुरक्षा अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक करने जा रहे हैं।  इसी बीच सुरक्षाबलों ने संदिग्धों की तलाश करने के लिए कार्यवाही तेज़ कर दी है।

याद रहे कि मंगलवार को इराक़ के दक्षिणी नगर बसरा में मंगलवार को इराक़ के बसरा नगर में एक अस्पताल के निकट विस्फोट हुआ।  इस विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए और दसियों अन्य घायल हो गए थे।