इस्राईली प्रधानमंत्री बहरैन पहुंच गये
इस्राईली प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट सोमवार की शाम को बहरैन पहुंचे।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार नफ्ताली बेनेट पहली बार अपनी आधिकारिक यात्रा पर बहरैन पहुंचे हैं। कुछ पत्रकारों ने बहरैन पहुंचने और उनके स्वागत की तस्वीरों को सोशल साइटों पर प्रकाशित किया है।
बहरैन के विदेशमंत्री अब्दुल्लतीफ़ अज्ज़ियानी ने बहरैन नरेश हमद बिन ईसा आले ख़लीफ़ा के प्रतिनिधित्व में उनका स्वागत किया। नफ्ताली बेनेट से अभी कई दिन पहले इस्राईल के युद्धमंत्री बेनी गेन्ट्ज़ ने बहरैन की यात्रा की थी जिसमें बहरैन की तानाशाही सरकार ने इस्राईल से कई सुरक्षा सहकारिता पत्र पर हस्ताक्षर किया था।
पिछले महीने के मध्य में बहरैन के गृहमंत्री राशिद बिन अब्दुल्लाह आले खलीफा ने इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के मंत्री ओमीर बारलीफ़ से भेंटवार्ता की थी और सुरक्षा और इंटेलीजेंस जानकारियों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया था।
ज्ञात रहे कि इस्राईल अपने अवैध अस्तित्व को मान्यता दिलाने के लिए दूसरे विशेषकर पड़ोसी देशों से संबंधों को सामान्य बनाने की जुगत है और संयुक्त अरब इमारात और बहरैन जैसे अरब देश इस्राईल से संबंध सामान्य करने और अमेरिका की प्रसन्नता प्राप्त करने में लगे हुए हैं।
इस्लामी जगत के बहुत से हल्के इस्राईल से संबंध बनाये जाने को इस्लामी जगत से विश्वासघात और फिलिस्तीनियों की पीठ में छुरा घोंपना मान रहे हैं और उनका कहना है कि 70 वर्षों से अधिक का समय बीत रहा है परंतु आज तक जो फिलिस्तीन समस्या का समाधान नहीं हो सका है उसकी एक वजह क्षेत्र के कुछ अरब व ग़ैर अरब देशों के अधिकारियों के क्रियाकलाप रहे हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!