पश्चिम ने दुनिया को जंगल बना दिया हैः बश्शार असद
(last modified Fri, 18 Mar 2022 04:30:06 GMT )
Mar १८, २०२२ १०:०० Asia/Kolkata
  • पश्चिम ने दुनिया को जंगल बना दिया हैः बश्शार असद

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने अपने देश के खिलाफ पश्चिम की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि पश्चिम ने दुनिया को जंगल दिया है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बश्शार असद ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बोलते हुए कहा कि पश्चिम जिस नीति पर अमल कर रहा है वह ताकत की नीति है और इस नीति ने दुनिया को जंगल दिया है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम ने सिद्ध कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय अधिकारों पर वह ध्यान नहीं देता है और अधिकारों की अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को उसने पैरों तले रौंद दिया और दुनिया को जंगल बना दिया है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि पश्चिम झूठ बोलने और धोखा देने में अधिक माहिर हो गया है और यूक्रेन युद्ध ने पश्चिम को उसके समर्थकों के सामने ज़लील कर दिया है।

सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि पश्चिम ने रूस, सीरिया और लीबिया के पैसों को हड़प लिया तो फिर स्वामित्व की आज़ादी कहां चली गयी? पश्चिम जो कुछ बोलता है वह झूठ है और केवल वह दुनिया पर अपना वर्चस्व जमाने और उसे लूटने की सोच में है।

इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति ने अपने रूसी समकक्ष से टेलीफोनी वार्ता में यूक्रेन में रूस की सैनिक कार्यवाही का समर्थन किया था।

बश्शार असद ने सीरिया के खिलाफ अमेरिका और पश्चिम की उत्तेजक व भड़काऊ कार्यवाहियों की भर्त्सना की और कहा कि अमेरिका और पश्चिम की इस प्रकार की कार्यवाहियां केवल अस्थिरता का कारण बनती हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए