सऊदी अरब और अरब इमारात अमेरिका से निराशः ज़ायोनी टीवी
इस्राईली टीवी के चैनेल नंबर 12 ने एलान किया है कि यमनी हमलों के मुकाबले में अमेरिका से सहायता प्राप्त करने में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात निराश हो चुके हैं।
समाचार एजेन्सी इर्ना ने अलमयादीन के हवाले से बताया है कि इस्राईल के टीवी चैनेल 12 के रिपोर्टर ने कहा कि अंसारुल्लाह एक स्थानीय गुट से बड़ी चुनौती में परिवर्तित हो गये हैं यहां तक कि वे इस्राईल के लिए भी चुनौती बन गये हैं।
इस्राईली टीवी के रिपोर्टर ने सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर यमनी सेनाओं के हमलों की ओर संकेत करते हुए कहा कि अंसारुल्लाह उसके लिए चुनौती रहा है जो उस पर हमला करेगा और कुल मिलाकर वह ईरान के दुश्मनों के लिए चुनौती बन गया है। इसी प्रकार इस्राईली रिपोर्टर ने कहा है कि अंसारुल्लाह ने अपनी ताक़त में वृद्धि कर ली है और इस्राईल के लिए भी वह चुनौती बन गया है।
इस्राईली टीवी के रिपोर्टर ने कहा कि सऊदी अरब और अरब इमारात यह समझ गये हैं कि यमनी उनके कमज़ोर बिन्दुओं को भांप गये हैं और इसी कारण अब वे इस्राईली हथियारों को प्राप्त करने के प्रयास में हैं और इन देशों के अधिकारियों की इस्राईली अधिकारियों के साथ होने वाली हालिया मुलाकातों में इस विषय पर चर्चा हो चुकी है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!