इराक़ में असहाबे कहफ़ के निशाने पर आए आतंकी अमेरिकी सैनिक
इराक़ में अमेरिकी आतंकियों के दो क़ाफ़िले पर फिर हमला हुआ है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ी राष्ट्र ने देश से आतंकी अमेरिकियों को मार भगाने के लिए कमर कस ली है। इराक़ में एक बार फिर अमेरिकी सैनिकों के दो क़ाफिले सड़क किनारे लगे बम का निशाना बने हैं। इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने सोमवार सुबह सूचना दी है कि अलमुसन्ना और बाबिल में अंतर्राष्ट्रीय सैन्य गठबंधन के दो क़ाफिलों को सड़क किनारे लगे बम से निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट मिलने तक अभी तक इस हमले में आतंकी अमेरिकी सैनिकों को हुए जानी और माली नुक़सान के बारे में सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

इस बीच असहाबे कहफ़ नामक संगठन ने अमेरिकी क़ाफ़िले पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली है। असहाबे कहफ़ ने अपने बयान में कहा है कि बाबिल और अलमुसन्ना की सीमा पर अवैध तरीक़े से क़ब्ज़ा जमाए बैठे आतंकी अमेरिकी सैनिकों के दो क़ाफ़िले को विस्फोटक पदार्थों से भरे दो पैकेटों से निशाना बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि इराक़ी सांसद में देश से अमेरिकी आतंकी सैनिकों को निकाल बाहर करने का बिल दो साल पहले ही पारित हो चुका है। इराक़ी जनता, राजनीतिक पार्टियां और प्रतिरोधक बलों ने विभिन्न अवसरों पर अपने देश में अमेरिकी सैनिकों की उपस्थिति का विरोध और उनको देश से निकाल बाहर करने की मांग कर रहे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!