हिज़्बुल्लाह ने अपने वरिष्ठ कमान्डर की शहादत का कारण बताया
हिज़्बुल्लाह ने एक बयान में इस बात से पर्दा उठाया है कि उसके वरिष्ठ कमान्डर मुस्तफ़ा बदरुद्दीन किस तरह शहीद हुए।
अलआलम के अनुसार, शनिवार को हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके बताया है कि जिस धमाके में मुस्तफ़ा बदरुद्दीन उर्फ़ सय्यद ज़ुल्फ़ेक़ार शहीद हुए वह तकफ़ीरी गुटों द्वारा तोपख़ाने से की गयी गोलाबारी के कारण हुआ था। इसी प्रकार हिज़्बुल्लाह के बयान में आया हैः “मुस्तफ़ा बदरुद्दीन की शहादत के कारण की जांच के परिणाम से तकफ़ीरी आतंकी गुटों से लड़ाई जारी रखने के लिए हमारा इरादा पहले से ज़्यादा मज़बूत होगा।” इस बयान में कहा गया हैः “यह लड़ाई अमरीकी-ज़ायोनी षड्यंत्र के ख़िलाफ़ है जिसमें आतंकवादी वॉरहेड्स के समान हैं।”
ज्ञात रहे कि लेबनान के जनप्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने शुक्रवार तड़के अपने वरिष्ठ कमान्डर मुस्तफ़ा बदरुद्दीन की, दमिश्क़ के हवाई अड्डे के निकट हिज़्बुल्लाह के एक ठिकाने में हुए एक भीषण धमाके में शहादत की सूचना दी थी। (MAQ/N)