यमन में भीषण धमाका, 35 हताहत और घायल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i113136
दक्षिण यमन के अदन शहर के एक बाज़ार में भीषण धमाका हुआ है। इस धमाके में 35 लोगों के हताहत और घायल होने की सूचना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २७, २०२२ १३:२४ Asia/Kolkata
  • यमन में भीषण धमाका, 35 हताहत और घायल

दक्षिण यमन के अदन शहर के एक बाज़ार में भीषण धमाका हुआ है। इस धमाके में 35 लोगों के हताहत और घायल होने की सूचना है।

अदन डेली न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिण यमन के प्रमुख शहरों में से एक अदन के एक बाज़ार में ड्रम के अंदर छिपाकर रखे गए बम से हुए धमाके में अब तक 5 लोगों के हताहत होने की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में एक मासूम बच्चा भी है। इस धमाके में 30 लोगों के घायल होने की सूचना है कि जिसमें कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है।

बता दें कि यह धमाका ऐसी स्थिति में हुआ है कि जब अदन में संयुक्त अरब इमारात के समर्थित लड़ाकों और यमन के त्यागपत्र दे चुके भगौड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के लड़ाकों के बीच भीषण झड़पें जारी हैं। यमन युद्ध आरंभ होने के कुछ दिनों बाद से ही यमन के द्वीपों को लेकर सऊदी अरब और यूएई के बीच तनाव पैदा हो गया था। इस बीच संयुक्त अरब इमारात जहां यमन से अलग होने वाले गुट का समर्थन कर रहा है वहीं सऊदी अरब यमन के त्यागपत्र दे चुके भगौड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के गुट के समर्थन में खड़ा है। इन दोनों गुटों के बीच हर दिन होने वाली झड़पों ने यमन युद्ध को और ज़्यादा ख़ूनी बना दिया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए