तुर्की के 48 सैनिक हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i11464-तुर्की_के_48_सैनिक_हताहत
तुर्की के दक्षिण पूर्व में पीकेके के हमले में इस देश के 48 सैनिक मारे गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १५, २०१६ १६:५६ Asia/Kolkata
  • तुर्की के 48 सैनिक हताहत

तुर्की के दक्षिण पूर्व में पीकेके के हमले में इस देश के 48 सैनिक मारे गए।

स्पूतनिक न्यूज़ के अनुसार, कुर्दिस्तान वर्कर्ज़ पार्टी पीकेके ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान इस दल के सदस्यों ने तुर्की के दक्षिण-पूर्व में स्थित हकारी प्रांत में तुर्क सैनिकों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें 48 सैनिक मारे गए।

पीकेके ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र की सीमा से मिले हकारी प्रांत में भीषण झड़पें हुई हैं कहा कि मरने वालों के शव दफ़्न कर दिए गए।

हालिया वर्षों में व्यापक हवाई कार्यवाही के क्रम में तुर्क सेना ने शनिवार को उत्तरी इराक़ और तुर्की के भीतर पीकेके के 98 ठिकानों पर हमला किया।

तुर्की के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पिछले 9 महीने में उत्तरी इराक़ और तुर्की के भीतर सैनिकों के साथ सशस्त्र झड़प में पीकेके के लगभग 5000 तत्व और तुर्क सेना व पुलिस बल के 400 जवान मारे गए। (MAQ/N)