अरब नेटो का सपना कभी साकार नहीं होगाः मुस्तफ़ा
मिस्र के एक राजनेता कहते हैं कि ज़ायोनी शासन के साथ सहयोग करके अरब नेटो के गठन का सपना कभी भी साकार होने वाला नहीं है।
मिस्र के एक पूर्व सांसद तथा राजनीतिक मामलों में जानकार मुस्तफ़ा अलबिक्रा ने कहा कि सऊदी विदेशमंत्री के हवाले से आने वाली यह ख़बर पूरी तरह से निराधार है कि ज़ायोनी शासन के साथ सैनिक एवं तकनीकी सहयोग करके अरब नेटो बल का गठन किया जाएगा।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सऊदी विदेशमंत्री की ओर से इस ख़बर के खण्डन के बाद तो इस मुद्दे में अब कुछ रह ही नहीं जाता है। हालांकि इससे पहले रूस के विदेश उपमंत्री ने अमरीका की अरब नेटो योजना को ख़तरनाक बताते हुए कहा है कि इसे मध्यपूर्व के देशों में मतभेद फैलाने के उद्देश्य से पेश किया जा रहा है। रूस के विदेश उपमंत्री ने कहा था कि यह अमरीकी योजना विफल होकर रहेगी।
उन्होंने ईरान के विरुद्ध अमरीका की ओर से अरब नेटो की तैयार की ओर संकेत करते हुए कहा कि माॅस्को का मानना है कि पश्चिमी एशिया के देशों में बीच मतभेद फैलाने के लिए उठाया जाने वाला हर क़दम निंदनीय है।
अमरीका ने सन 2017 में ईरान, रूस और चीन से मुक़ाबला करने के उद्देश्य से अरब नेटो सैन्य बल बनाने की एक योजना तैयार की थी। इस तरह की गतिविधियों का लक्ष्य ईरान के ख़िलाफ़ गठबंधन बनाने से ज़्यादा अमरीका की ओर से अरब देशों को अपने जाल में फंसाने की चाल है।
इस बारे में मशहूर अरब लेखक व टीकाकार अब्दुल बारी अतवान का मानना है कि इस गठबंधन का लक्ष्य ईरान को बड़ा ख़तरा दर्शा कर सुन्नी अरब देशों के अतिग्रहणकारी इस्राईली शासन के साथ संबंधों को पूरी तरह सामान्य करना है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए