सद्र के समर्थक फिर घुरे इराक़ की संसद में
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i115204-सद्र_के_समर्थक_फिर_घुरे_इराक़_की_संसद_में
सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र के समर्थक आज दूसरी बार इराक़ की संसद में फिर दाखिल हो गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ३०, २०२२ १८:४७ Asia/Kolkata
  • सद्र के समर्थक फिर घुरे इराक़ की संसद में

सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र के समर्थक आज दूसरी बार इराक़ की संसद में फिर दाखिल हो गए।

सद्र के समर्थक शनिवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद के अति सुरक्षित क्षेत्र ग्रीन ज़ोन में प्रविष्ट होने के बाद वहां की संसद में घुस गए।

कुछ इराक़ी सूत्रों ने बताया है कि मुक़तदा सद्र के समर्थकों के इराक़ी संसद में प्रवेष के समय सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में कई प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबल घायल हो गए। 

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सद्र के समर्थक शनिवार की सुबह पहले बग़दाद के अत्तहरीर स्कवाएर पर एकत्रित हुए।  बाद में वे सारी बाधाओं को तोड़ते हुए संसद में घुस गए।  इससे पहले बुधवार को भी सद्र के समर्थक, इस देश के आगामी प्रधानमंत्री पद के लिए मुहम्मद अस्सूदानी की नामांकन का विरोध करते हुए संसद में घुस गए थे जहां पर काफी समय तक विराजमान रहे।

इससे पहले इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफा काज़मी ने एक बयान जारी करके प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण रहते हुए सुरक्षाबलों के आदेशों का पालन करने का आह्वान किया था।  उन्होंने लिखा कि राजनीतिक तनाव, समाज में गंभीर तनाव का कारण बनता है जो लोगों के हित में नहीं होता।  मुक़तदा सद्र के समर्थकों ने बुधवार से इराक़ के आगामी प्रधानमंत्री पद के लिए मुहम्मद अस्सूदानी की नामांकन का विरोध आरंभ किया है।

अपने समर्थकों के संसद में घुसने के बाद मुक़तदा सद्र ने कहा था कि यह आमजन का संदेश है।  उन्होंने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया।  इसी बीच इराक़ के राजनैतिक दलों ने इराक़ी राष्ट्र से मांग की है कि वह हर प्रकार के मतभेदों से दूर रहे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें