इराक़ में अरबईन मिलियन मार्च शुरू
(last modified Sun, 28 Aug 2022 07:55:48 GMT )
Aug २८, २०२२ १३:२५ Asia/Kolkata
  • इराक़ में अरबईन मिलियन मार्च शुरू

इमाम हुसैन के अरबईन के अवसर पर होने वाले सबसे बड़े मार्च की शुरूआत इराक़ के बसरा प्रांत से हो चुकी है।

कोरोना महामारी के बाद इस साल इराक़ ने अपनी सीमाएं अरबईन मिलियन मार्च में भाग लेने वाले दुनिया भर के सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दी हैं, जिसके बाद ज़ायरीन में एक नया ही जोश देखा जा रहा है।

रविवार को इराक़ी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, इस साल का मिलियन मार्च समुद्र से नदी तक के शीर्षक हो चुका है, जिसमें दसियों लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है।

इस अवसर पर दुनिया भर के लाखों ज़ायरीन नजफ़ से कर्बला तक का 80 किलोमीटर से ज़्यादा का सफल पैदल तय करते हैं और इराक़ी ज़ायरीन अपने शहरों और गांवों से पैदल ही कर्बला की यात्रा करते हैं।

सबसे लम्बी पैदल यात्रा बसरा प्रांत के रासुल बीशा इलाक़े के लोग करते हैं, जो 600 किलोमीटर की दूरी तय करके कर्बला पहुंचते हैं।

इस साल भी अरबईन मिलियन मार्च की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इराक़ी स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी और इराक़ी पुलिस संभाल रही है। msm