तुर्की का सत्ताधारी दल, डूबती हुई नाव जैसाः फ़ातेह अरबकान
(last modified Sun, 11 Sep 2022 15:24:47 GMT )
Sep ११, २०२२ २०:५४ Asia/Kolkata
  • तुर्की का सत्ताधारी दल, डूबती हुई नाव जैसाः फ़ातेह अरबकान

तुर्की के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने इस देश की सत्ताधारी पार्टी की संज्ञा डूबती हुई नाव से दी है।

मुहम्मद अली फ़ातेह अरबकान ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अर्दोग़ान की गठबंधन सरकार के साथ सहयोग को रद्द कर दिया।  उन्होंने कहा कि यह गठबंधन डूबता हुआ जहाज़ है।

फ़ातेह अरबकान के अनुसार एसी नाव पर सवार होना मूर्खता है जो डूब रही हो।  उन्होंने कहा कि कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति यह काम नहीं करेगा।

तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री के सुपुत्र ने कहा कि पिछले 20 वर्षों के दौरान तुर्की की जस्टिस एवं डेवलपमेंट पार्टी ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में कई ब्लंडर किये हैं।  उनका कहना था कि इन्ही ग़लतियों के कारण आज तु्र्की की अर्थव्यवस्था के सामने कई प्रकार की समस्याएं हैं।

तुर्की इस समय कठिन आर्थिक हालात से गुज़र रहा है। इस देश की करेंसी लीरा इस समय अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है एसे में इस देश को गंभीर आर्थिक हालात का सामना करना पड़ रहा है।

इसी बीच तुर्की की एएलएफ सर्वेक्षण कंपनी की ओर से कराए जाने वाले सर्वेक्षण से पता चलता है कि तुर्की में होने वाले आगामी चुनाव में राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के नेतृत्व वाली जस्टिस एवं डेवलपमेंट पार्टी के जीतने की संभावना न के बराबर है।  तुर्की में आगामी राष्ट्रपति पद के चनुाव जून 2023 में आयोजित होंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें