इराक़, सेना की बड़ी कार्यवाही, दाइश का सरग़ना धरा गया
(last modified Mon, 10 Oct 2022 12:00:56 GMT )
Oct १०, २०२२ १७:३० Asia/Kolkata
  • इराक़, सेना की बड़ी कार्यवाही, दाइश का सरग़ना धरा गया

इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने एक बयान में कहा है कि उसके कर्मियों ने सात महीने की गहन जांच व पड़ताल के बाद इराक़ी अदालत के आदेश से दाइश के बड़े सरग़ना को बग़दाद से गिरफ़्तार कर लिया है।

मीडिया सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार यह आतंकी सरग़ना नैनवा में दाइश की ओर से एक अहम पद पर था और सारी क़ानूनी कार्यवाहियां करने के बाद उसे संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया।

इससे पहले इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने सेना और पुलिस की मदद से सामर्रा शहर के दक्षिण में आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए एक आप्रेशन शुरु करने की ख़बर दी थी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें