बहरैन, 4 विरोधियों को सज़ाए मौत, दुनिया है ख़ामोश
ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि बहरैन सरकार ने 4 विरोधियों की सज़ाए मौत का आदेश जारी कर दिया है।
ह्यूमन राइट्स वॉच और बहरैन सेन्टर फ़ॉर राइट्स एंड फ़्रीडम ने बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन की ओर से 4 विरोधियों को सज़ाए मौत का आदेश दिए जाने की ख़बर दी है।
अलजज़ीरा के अनुसार वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स वॉच और बहरैन के अधिकार और स्वतंत्रता के केन्द्र ने एक बयान में कहा है कि बहरैन की अदालत ने हाल ही में 4 बहरैनी विरोधियों को मौत की सज़ा सुनाई है।
मानवाधिकारों की इन संस्थाओं ने ख़बर दी है कि दी गयी सज़ाएं, अत्याचारी ट्राएल्ज़ और हिंसा के अंतर्गत प्राप्त की गयी स्वीकारोक्ति पर आधारित हैं।
वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स वॉच और बहरैन राइट्स एंड फ़्रीडम सेन्टर के संयुक्त बयान में अमरीका, इंग्लेंड और यूरोपीय संघ की सरकारों से कहा गया है कि वह मनामा सरकार पर सज़ाए मौत और अदालतों के उल्लंघनों को रोकने के लिए दबाव डालें।
यह बयान ऐसे समय में जारी किए गये हैं कि जब बहरैनी सरकार संसदीय चुनाव कराने की तैयारी कर रही है और बहरैन नरेश हमद बिन ईसा आले ख़लीफ़ा ने हाल ही में देश में 12 नवम्बर को संसदीय चुनाव आयोजित कराने का एलान किया था। इस चुनाव का विपक्षी दलों ने बड़े स्तर पर बहिष्कार किया है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए